रायपुर में अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से धारदार चाकू रखने वाले युवक को गिरफ्तार किया। मामला अपराध क्रमांक 336/2025 के तहत धारा 25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहित यादव (उम्र 20 वर्ष) है, निवासी रामनगर कर्मा चौक, काली मंदिर के पास, थाना गुढ़ियारी, जिला रायपुर। पुलिस ने उसके पास से एक नग लोहे का धारदार चाकू बरामद किया।


कार्रवाई का विवरण

पुलिस को 14 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि शीतला मंदिर, कुशालपुर में एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है और उसके पास अवैध चाकू है। सूचना में युवक का विवरण भी दिया गया था: पतला-दुबला, सफेद छींटदार फूल-बांह शर्ट और नीली जींस।

सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस कर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया।


जांच और गिरफ्तारी

अभियुक्त की तलाशी लेने पर पुलिस ने धारदार लोहे का चाकू बरामद किया। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में अवैध हथियार रखने वालों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!