रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेलंगाना सीमा पर चलाए गए माओवाद विरोधी अभियान में सोलह महिला माओवादी सहित कुल 31 माओवादी मारे गए हैं। आज बीजापुर में हुई एक पत्रकारवार्ता में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम और बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि यह अभियान करीब इक्कीस दिनों तक बीजापुर जिले में तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चलाया गया।

बीजापुर के एसपी जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष इक्कीस अपै्रल से ग्यारह मई तक चले इस ऑपरेशन के दौरान कुल इक्कीस मुठभेड़ें हुईं। इस दौरान सेल्फ लोडिंग रायफल-एसएलआर, सेमी ऑटोमेटिक हथियारों सहित कुल पैंतीस हथियार और चार सौ पचास आईईडी बरामद की गईं।

इसके अलावा माओवादियों के दो सौ चौदह बंकर और ठिकाने नष्ट किए गए तथा करीब बारह हजार किलो राशन भी बरामद किया गया है। इस ऑपरेशन में जो माओवादी मारे गए, उनमें से अट्ठाईस माओवादियों की शिनाख्त हो चुकी है। इन पर एक करोड़ बहत्तर लाख रूपये का इनाम घोषित था।

छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरूण देव गौतम ने बताया कि यह पूरा अभियान केन्द्र और राज्य के बलों ने समन्वय के साथ चलाया। 

सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मार्च दो हजार छब्बीस तक देश को नक्सलमुक्त बनाने के सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल, राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर लगातार माओवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!