कोरिया: राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का मुख्य थीम 25 वर्षों की विकास यात्रा’ रहेगा, जिसमें राज्य की उपलब्धियों और प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 02 से 04 नवंबर 2025 तक विभिन्न विभागों की विकास व उपलब्धियों से सम्बन्धी प्रदर्शनियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और हितग्राही लाभ वितरण आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों एवं सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि नागरिक 25 वर्षों की राज्य निर्माण यात्रा से अवगत हो सकें।

जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। शासन ने निर्देश दिया है कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शालीन हों तथा किसी भी प्रकार का अभद्र प्रदर्शन न किया जाए। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 01 से 05 नवंबर तक सभी जिला मुख्यालयों के शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। ‘25 वर्षों की विकास यात्रा‘ थीम को ध्यान में रखते हुए आकर्षक प्रकाश सज्जा की जाएगी। साथ ही निजी संस्थानों को भी रोशनी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। शासन ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रमों के आयोजन में मितव्ययिता बरती जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!