
अम्बिकापुर: शुक्रवार सुबह NH-43 पर सीतापुर और विशुनपुर के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार दंपती और उनके मासूम बेटे को तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:00 बजे बतौली की ओर से आ रही कार ने सीतापुर की ओर जा रही बाइक को विशुनपुर के पास टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि , जिसमें तीन माह के मासूम उसकी मां और पिता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक परिवार पेटला लमगड़ा का निवासी बताया जा रहा है। वहीं कार में सवार लोग भी घायल हुए हैं इन्हें सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार की तेज रफ्तार हादसे का प्रमुख कारण प्रतीत हो रही है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।यह हादसा एक बार फिर NH 43 पर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने लाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते हैं।