बीजापुर: बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र के गमपुर-पुरंगेल जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादी कैडरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बड़ा सफलता हासिल की गई है। डीआरजी बीजापुर व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ईनामी माओवादी आयतु पोड़ियाम (35) मारा गया जबकि मुठभेड़ स्थल से बीजीएल लाँचर, एक सिंगल-शॉट बंदूक, विस्फोटक सामग्री और नक्सलियों से संबंधित अन्य सामान बरामद हुआ है। आयतु पर 5 लाख रुपये का इनाम था।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूचना मिलने के बाद 02 अक्टूबर की सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुबह 11:00 बजे के आसपास सुरक्षा बलों और माओवादी समूह के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई जो कुछ समय तक जारी रही। मुठभेड़ के बाद तलाशी में माओवादी का शव और विस्फोटक व असलहा बरामद किया गया। प्रारंभिक पहचान के अनुसार मृतक का नाम आयतु पोड़ियाम, निवासी गमपुर, थाना गंगालूर, पदनाम   एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी बताया गया है। इस दौरान 01 नग बीजीएल लाँचर (03 सेल सहित)01 नग सिंगल-शॉट बंदूक (03 राउंड)वॉकी-टॉकी, टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, माओवादी वर्दी व अन्य संबंधित सामान बरामद की है न

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी. ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बल क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं l आईजीपी ने माओवादी कैडरों से अपील की कि वे हिंसा का मार्ग त्यागें, निर्दोष नागरिकों और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाना बंद करें। अब उनके सामने केवल एक ही रास्ता बचा है सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा से जुड़ना और सम्मानजनक जीवन जीना।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!