अम्बिकापुर: कलेक्टर  विलास भोसकर के निर्देशन में जिले में निर्यात की संभावनाओं को बढ़ावा देने एवं उद्यमियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल ग्राण्ड राधेश्याम, न्यू बस स्टैंड, अम्बिकापुर में किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT), कोलकाता एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यशाला के दौरान IIFT कोलकाता के विशेषज्ञों ने वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देने की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले के उत्पादों को अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुँचाने के लिए संभावित उत्पादों, निर्यात प्रक्रिया, कस्टम नियमों, एमएसएमई ऋण सुविधा, ई-कॉमर्स, और डिजिटल मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में अपर कलेक्टर  सुनील नायक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री अंकुर गुप्ता (सरगुजा),  मुरारी साय पैंकरा (जशपुरनगर) एवं  लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता (बलरामपुर) सहित अग्रणी जिला बैंक के प्रतिनिधि, चार्टर्ड अकाउंटेंट, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्व-सहायता समूह, कृषि उत्पादक संगठन, औद्योगिक इकाइयाँ एवं जिले के इच्छुक उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!