

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदार जोकारीपारा गांव में एक 24 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सीमा पिता शिवप्रसाद के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार सीमा की मानसिक स्थिति करीब चार से पांच वर्षों से ठीक नहीं थी। वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाया करती थी। उसके इलाज के लिए परिजनों ने कई देसी और चिकित्सालयों में प्रयास किए, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हो सका। घटना सोमवार की है, जब सीमा घर में अकेली थी। इसी दौरान उसने मयार में रखी रस्सी से फांसी लगा ली। परिजन जब लौटे तो उसे फंदे से लटका पाया, जिसकी सूचना तत्काल राजपुर पुलिस को दी गई।राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।






















