अंबिकापुर/लखनपुर( प्रिंस सोनी): संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा, अंबिकापुर द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय, लखनपुर में पदस्थ वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. डी. पी. साहू को हिंदी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह उपलब्धि शासकीय नवीन महाविद्यालय, लखनपुर के लिए गौरवपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि वर्ष 2018 में स्थापना के बाद यह महाविद्यालय की पहली पीएचडी है।

डॉ. साहू ने अपना शोध प्रबंध डॉ. पुनीत कुमार राय, प्रभारी प्राचार्य, अरुण प्रताप सिंह देव शासकीय महाविद्यालय, शंकरगढ़ (छत्तीसगढ़) के निर्देशन में पूर्ण किया। उनका शोध विषय “ग्राम्य जीवन का बदलता यथार्थ और विवेकी राय के उपन्यास” रहा। शोध में हिंदी साहित्य में ग्राम्य जीवन की भूमिका, उसमें व्याप्त समस्याएं तथा बदलते सामाजिक परिप्रेक्ष्य को गहनता से विश्लेषित किया गया है।शोध मौखिकी परीक्षा के बाह्य परीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, हिंदी, राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक (मध्यप्रदेश) रहे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह शोध कार्य ग्राम्य जीवन एवं ग्रामीण समाज पर अध्ययन करने वाले शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

अपनी इस शैक्षणिक उपलब्धि पर डॉ. डी. पी. साहू ने शोध केंद्र के प्राचार्य  एन. के. देवांगन शासकीय महाविद्यालय, बलरामपुर, अपने माता-पिता, गुरुजनों, मित्रों तथा महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय, लखनपुर परिवार ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी और इसे महाविद्यालय के लिए प्रेरणादायी उपलब्धि बताया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!