

बलरामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर बलरामपुर डीएफओ बंगला से लगभग 100 मीटर पहले ग्राम लांचुआ पोखरा के पास बीती शाम करीब 7:45 बजे तेज़ रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। हादसे में युवक के माथे में गंभीर चोट आई है।
घायल की पहचान ओमप्रकाश (22 वर्ष) पंचायत बरदर ग्राम सुर्रा निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और फिर रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
दुर्गा पूजा विसर्जन की भारी ट्रैफिक व्यवस्था के बीच भी यातायात विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया। इस कार्य में यातायात पेट्रोलिंग वाहन दल—एएसआई जुबलुन कुजूर, एएसआई मिखाईल कुजूर, जेएचसी जनार्दन तिवारी और नरेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।






















