अंबिकापुर/लखनपुर( प्रिंस सोनी):सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर – बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर विधायक निवास के सामने 10 जुलाई दिन गुरुवार के दोपहर लगभग 1:30 बजे चलती ट्रेलर के पीछे अनियंत्रित बाइक जा घुसी। बाइक सवार व्यक्ति के सर में गंभीर चोट होने पर मौके पर ही मौत हो गई है। 

जानकारी के अनुसार मृतक का पहचान चरण सिंह पिता बंधु राम ग्राम पोतका थाना उदयपुर निवासी के रूप में हुआ है। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस  मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है।घटना के बाद चालक ट्रेलर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया वहीं लखनपुर पुलिस वही दुर्घटना  ट्रेलर वहान की पताशा जी शुरू की है। फिलहाल मृतक के नाम की पुष्टि लखनपुर पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है और परिजनों को इसकी सूचना दी गई यह बताया जा रहा है की बाइक सवार व्यक्ति शोक पत्र बांटने निकला हुआ था इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।

लखनपुर पुलिस थाना से लेकर बस स्टैंड तक दुकानदारों के द्वारा सामान को सड़क तक निकाल दिया जाता है जिसे दुकानों में आने वाले लोगों के द्वारा वालों को बेदर्दी तरीके से सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है जिसे जान की स्थिति भी निर्मित होती है और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं पुलिस प्रशासन के द्वारा कई बार बैठक लेकर लखनपुर के व्यापारियों को समझाइए दी गई है कि वह सीमा के भीतर दुकान लगाई बावजूद इसके दुकानदार मनमानी तरीके से दुकान के सामानों को सड़क तक रख कर दुकानदारी कर रहे हैं और दुकान में सामान खरीदने वाले ग्राहक बेदर्दी तरीके से सड़क पर वाहनों को  खड़ा कर देते हैं जिससे आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होने के साथ आए दिन सड़क दुर्घटनाएं के लोग शिकार होते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!