बलरामपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सामरीपाठ थाना अंतर्गत पीपरढाबा के पास जंगल से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पत्थरों के बीच छिपाकर रखी गई एक भरमार बंदूक बरामद की है। यह इलाका पूर्व में नक्सलियों का सक्रिय गढ़ रहा है। पुलिस ने बीडीएस टीम के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाया, जिसमें यह हथियार बरामद किया गया। फिलहाल, सामरी पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सल नेटवर्क पर एक बार फिर प्रभावी चोट मानी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!