

बलरामपुर/राजपुर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल राजपुर में दिनांक 10 जनवरी को भव्य पूर्व छात्र मिलन समारोह “Alumni Meet 2026” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से पूर्व में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस कार्यक्रम में वर्तमान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गायन और नाट्य कला की झलक दिखाई गई। विद्यालय के प्राचार्य गिरीश चंद्र मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन देते हुए स्कूल की प्रगति और पूर्व छात्रों के योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ, जिसमें सभी पूर्व छात्र और वर्तमान छात्र आनंदपूर्वक शामिल हुए। इस आयोजन ने स्कूल के छात्र और पूर्व छात्रों के बीच पुराने संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान किया।





















