प्रिंस सोनी

अंबिकापुर/लखनपुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा मोड़ पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। 30 जून और 1 जुलाई की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अचानक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन से नियंत्रण खो बैठा।

जानकारी के अनुसार कार दो बार पलटी खाते हुए खेत में जाकर सीधी खड़ी हो गई। वाहन में सवार पांचों लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बिलासपुर से बिहार की ओर जा रहे थे, तभी जजगा मोड़ के पास यह दुर्घटना घटित हुई। मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे ट्रैक्टर की सहायता से कार को खेत से बाहर निकाला गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!