लखनपुर, प्रिंस सोनी: सरगुजा जिले के अमेरा खदान विस्तार को लेकर लंबे समय से विरोध जता रहे ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। परसोडी कला सीमा स्थित शासकीय भूमि पर मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू होते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। विरोध जताते हुए उन्होंने कंपनी की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पोकलेन मशीन को घेरकर चालक मुनेंद्र पटेल के साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे ठेका कंपनी के मैनेजर राघवेंद्र पांडे पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दोनों घायलों को लखनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।घटना की शिकायत लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे भड़का विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, SECL अमेरा द्वारा खदान विस्तार कार्य गुजरात की एलसीसी कंपनी को ठेका पर दिया गया है। बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे जैसे ही कंपनी की ओर से मिट्टी खुदाई का काम शुरू हुआ, सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने पोकलेन चालक और कंपनी मैनेजर से मारपीट की तथा तीन वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

ग्रामीण बोले – “जान देंगे, जमीन नहीं देंगे

ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसभा की अनुमति के बिना SECL द्वारा अवैध रूप से खदान विस्तार किया जा रहा है। वे पिछले एक माह से धरने पर बैठे हैं और लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी उनकी सहमति लिए बिना भूमि अधिग्रहण और खुदाई कार्य शुरू किया गया था, लेकिन विरोध के बाद काम रोकना पड़ा था। ग्रामीणों का साफ कहना है – “हम अपनी जमीन नहीं देंगे, चाहे जान क्यों न चली जाए।”

इस संबंध में सीसीएल एरिया जनरल मैनेजर डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि शासकीय भूमि पर मिट्टी खुदाई और सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिनकी जमीन गांव में नहीं हैं भाड़े के आदमी खदान परिसर में घुसकर लाठी डंडे से कर्मचारियों के साथ मारपीट किया गया है। जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं। इसकी रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!