

जगदलपुर: शहर के प्रसिद्ध दलपत सागर में गायकों के एक समूह के बीच विवाद का मामला सामने आया है। देर रात को इस विवाद के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
मामले में एक अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की की गई है। कोतवाली पुलिस ने इस घटना पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। बताया जा रहा है कि पिछले 3-4 सालों से यह समूह दलपत सागर में गायन करता आ रहा है।
इस विवाद के बाद नगर निगम द्वारा इस प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है।






















