

जगदलपुर: बास्तानार तहसील कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी चंपावती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन पर रिश्वत लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि चंपावती ने बास्तानार ब्लॉक के बड़ेबोदेनार गांव के एक किसान से प्राकृतिक आपदा मुआवजा पाने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। किसान को सरकारी योजना के तहत 4 लाख रुपये मिलने थे, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी करने के एवज में उनसे यह रकम मांगी गई।
वीडियो में महिला बाबू को कथित तौर पर यह कहते सुना गया है कि “मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी, इसलिए रिश्वत देनी होगी।” पीड़ित किसान ने अपने सहयोगी की मदद से इस पूरे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, वायरल वीडियो और उसमें सुनी गई आवाज की पुष्टि नहीं की करते है। लेकिन इस मामले ने प्रशासन और सरकार की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी मामले की जांच की मांग की है, ताकि भ्रष्टाचार के आरोपों की सत्यता सामने आ सके। जिला प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द जांच कराने की उम्मीद जताई जा रही है।






















