

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर पुलिस ने 5.29 लाख रुपये की लोन राशि गबन करने वाले एक ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरमान अहमद, जो प्रयत्न माइक्रो फायनेंस लिमिटेड के प्रतापपुर शाखा का ब्रांच मैनेजर था, उस पर आरोप है कि उसने शाखा कलेक्शन और हितग्राहियों से ली गई लोन की राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं की और ब्रांच छोड़कर फरार हो गया।
दरअसल देवेन्द्र यादव ने आरोपी के खिलाफ थाना प्रतापपुर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी पर धारा 409 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर एम.आर. आहिरे के निर्देश पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में पुलिस ने आधुनिक तकनीक की मदद से आरोपी के बिहार में छिपे होने की जानकारी प्राप्त की। पुलिस टीम बिहार पहुंची और आरोपी अरमान अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर गबन किए गए पैसों में से 20 हजार रुपये और एक मोबाइल जब्त किया गया है।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, रौशन सिंह और युवराज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















