

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के पत्थलगांव रोड सिसरिंगा में आज सुबह लगभग 10 बजे एक सड़क हादसा हुआ। रायगढ़ से जशपुर की ओर जा रही बस (क्रमांक सीजी 14 जी 0371) बंजारी मंदिर के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कुल 25 लोग बस में सवार थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर ने समय की कमी के कारण बस की रफ्तार बढ़ा दी थी, जिससे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को विशेष देखरेख के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों ने बताया कि बस चालक ने सवारियों की चेतावनियों को नजरअंदाज किया और तेज रफ्तार से बस चलाते रहे, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ।





















