

अम्बिकापुर: लोकसेवा आयोग द्वारा रविवार 5 दिसम्बर को आयोजित छतीसगढ़ वन सेवा (संयुक्त) परीक्षा 2020 में सरगुजा संभाग के के 4875 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 3363 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दो शिफ्ट में हुए परीक्षा में कुल 8 हजार 238 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। संयुक्त वनसेवा परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए लोक सेवा आयोग के सचिव डॉ प्रवीण वर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण भगत ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त वन सेवा परीक्षा 2020 प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः30 तक तथा अपरान्ह 2 बजे से 4ः30 तक दो शिफ्ट में 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। पहली शिफ्ट में 4875 तथा दूसरी शिफ्ट में 4816 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में सभी परीक्षार्थी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हुए।
समाचार क्रमांक-1863/2021






















