

सूरजपुर: सूरजपुर जिले में कल रात्रि 2 बजे कुदरगढ़ स्थित देवीधाम के निकट मेला स्थल पर भीषण आगजनी से 15 से ज्यादा दुकान नष्ट हो गए हैं।कलेक्टर के निर्देशानुसार नुकसान का आकलन राजस्व टीम ओड़गी के द्वारा किया जा रहा है।।उन्हें आरबीसी 6-4 के तहत जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदाय की जाएगी।





























