

सूरजपुर: जनपद पंचायत-भैयाथान के ग्राम पंचायत-पलमा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत नरकालों निवासी फुलचंद एवं पलमा निवासी राजेन्द्र ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय का लाभ मिलने एवं प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खाते में प्राप्त होने पर प्रशन्नता व्यक्त किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत चंद्रमेढ़ा में आयोजित शिविर में पहाड़ अमोरनी निवासी चंदन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्राप्त व्यक्तिगत शौचालय का लाभ मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया, अब उनके परिवार के सभी सदस्य शौचालय का उपयोग करते है। जिससे उन्हें बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से निजात मिला है। उन्होने वहा उपस्थित ग्रामीणों से भी आग्रह किया की सभी ग्रामीण अपने घर में बने शौचालयों का उपयोग करें एवं ग्राम को स्वच्छ एवं बीमारी मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करें।






















