

बलरामपुर/कुसमी। सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कंवर समाज भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन कार्यक्रम में जिले व प्रदेश भर के इकाई से समाज के लोग पधारकर ग्राम सेमरा से लेकर सामाजिक भवन स्थल तक रैली निकालकर संसदीय सचिव का भव्य स्वागत किया।

कुसमी में कंवर समाज द्वारा आयोजित आमसभा में सामरी विधानसभा एवं ज़िले भर से आये कंवर समाज के बन्धुओ ने सम्मेलन कर सामाजिक परिचर्चा आयोजित की तथा क्षेत्रीय संसदीय चिंतामणि महराज को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक ने आम सभा को संबोधित करते हुए समाज के उत्थान की बात कही।इस दौरान कंवर समाज के लोग, कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।





















