

जगदलपुर: बस्तर में आयोजित चार घण्टे के सम्भाग स्तरीय सम्मेलन में 7भू प्रबन्धन , भाजपा की केंद्र व राज्य की नाकामियो, राज्य की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों पर खुलकर चर्चा हुई । हमने हर वर्ग के कल्याण की योजनाएं क्रियान्वित की हैं जिनका लाभ बस्तरवासियों को मिल रहा है और इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के सामने जाएंगे।
मीडिया से चर्चा करते हुए सम्मेलन के समापन के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त बातें कहीं।
प्रदेश प्रभारी शैलजा ने कहा कि बस्तर में कांग्रेस मजबूत है क्योंकि हमारे कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम में सालों से जुटे हैं ।केंद्र और मोदी की सरकार की गलत नीतियों से आम आदमी खिन्न है इसका प्रमाण कर्नाटक और हिमांचल की जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान कर दे दिया है ।अब जिन 5 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं उसमें छग अव्वल नम्बर पर है । यहां हम फिर से 12 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेंगे । क्योंकि राज्य सरकार ने सर्वहारा वर्ग के लिए राहत और सुविधा की नीतियों पर अमल किया जिसके परिणाम सामने हैं ।






















