

अम्बिकापुर: गांव में ही लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए पंचायत एवं खंड स्तर पर जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम शंकरपुर में लगाए गए शिविर में दो हितग्राहियों का पेंशन स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर के माध्यम से समस्या का त्वरित समाधान होने से लोगों को राहत मिल रही है।इसके साथ ही विकासखण्ड बतौली के ग्राम पंचायत बेलजोरा में आयोजित शिविर में 167 आवेदन प्राप्त हुए। मैनपाट विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सरभंजा में विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्या सुनी गई। शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार लोगों की समस्या का समाधान गांव में ही करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत एवं विकास खंड स्तर पर जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।






















