


बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर बस स्टैंड निवासी समाजसेवी धनसी राम अग्रवाल ने नगर के ग्राम देवता दरहा बाबा में 24 घंटे का अखंड कीतर्न कराया।

बस स्टैंड निवासी समाजसेवी धनसी राम अग्रवाल ने हनुमान जयंती पर नगर के ग्राम देवता दरहा बाबा में 24 घंटे का हरे राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे हरे, अखंड कीर्तन कराया। अखंड कीतर्न में नगर सहित आसपास के लोंग पहुंचे। इस दौरान धनसी राम अग्रवाल के साथ नरेश अग्रवाल लीलू, मनोज अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल सहित नगर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।































