

सूरजपुर: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर के दो छात्र शेष कुमार आत्मज शिव कुमार ग्राम पण्ड्रीपारा व सत्यनारायण आत्मज हरकेश्वर सिंह ग्राम भंवरखोह का भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चयनित हुआ है, जिसमें शेष कुमार ने 385 अंक व सत्यनारायण ने 386 अंक प्राप्त किया है, इस सफलता के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के विश्वनाथ रेड्डी ने बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गौरतलब है कि दोनों ही छात्र ग्रामीण अंचल के होने के साथ ही सामान्य परिवार से आते हैं। छात्रों ने अपनी इस उपलब्धता के लिए अपने माता-पिता सहित एकलव्य विद्यालय शिवप्रसादनगर के शिक्षकों को श्रेय दिया है जिनसे सदैव उचित मार्गदर्शन मिला। दोनों छात्रों के चयन से उनके माता पिता गुरुजनों सहित परिचितों में हर्ष व्याप्त है।






















