CG Politics: विकास और जनहित के मुद्दों से ज्यादा राजनीतिक अंतर्कलह सुर्खियों में है। छत्तीसगढ़ की सियासत बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप के दौर से गुजर रही है। एक ओर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई को उछाल रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी की गुटबाज़ी को सामने रखकर जवाब दे रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान दिए बयान ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया।

शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर तंज

छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की आंतरिक कलह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सरकार के हर अच्छे कार्य का विरोध करना और आपस में लड़ना रह गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस में ‘काका-बाबा’ की लड़ाई थी, अब अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच टकराव है, जिसका खामियाजा कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार में एक-एक पैसा गांवों के विकास में लगेगा।

PCC चीफ दीपक बैज का पलटवार

CG Politics में शिवराज सिंह चौहान के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले अपनी पार्टी की हालत देखनी चाहिए। बैज ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव के बीच की खींचतान से लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हो रहे व्यवहार से सब परिचित हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को किसानों और छत्तीसगढ़ की जनता से ज्यादा चिंता कांग्रेस की हो रही है।

जनता के मुद्दे हाशिए पर

इस पूरे राजनीतिक घमासान में जनता से जुड़े असली मुद्दे पीछे छूटते नजर आ रहे हैं। CG Politics में लगातार बढ़ती बयानबाज़ी ने सियासत को कलह के अखाड़े में बदल दिया है। जहां बीजेपी कांग्रेस की गुटबाज़ी गिना रही है, वहीं कांग्रेस बीजेपी की अंदरूनी खींचतान उजागर कर रही है। नतीजतन, विकास और जनहित पर चर्चा कमजोर पड़ती जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!