खैरबना भूमि अधिग्रहण: प्रतिकर 2.37 से बढ़कर 4.66 करोड़ पहुंचा

एमसीबी: प्रस्तावित चिरमिरी-नागपुर रोड हाल्ट (17 कि.मी.) रेल परियोजना के अंतर्गत ग्राम खैरबना, तहसील मनेंद्रगढ़ में अधिग्रहण हेतु प्रस्तावित भूमि के प्रतिकर निर्धारण से संबंधित एक महत्वपूर्ण शुद्धिपत्र जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि ज्ञापन क्रमांक 7690, दिनांक 24 दिसम्बर 2025 के माध्यम से ग्राम खैरबना की कुल 38 खसरे, कुल 8.020 हेक्टेयर भूमि के लिए मुआवजा गणना पत्रक अनुसार कुल 2,37,04,135/- रुपये की प्राथमिक प्रतिकर राशि आकलित की गई थी। इस संबंध में दावा-आपत्ति सुनवाई के दौरान 28 जनवरी 2026 को यह तथ्य संज्ञान में आया कि प्रतिकर की गणना करते समय ब्याज सहित प्रतिकर की कुल अनंतिम देय राशि निकाली गई थी, किंतु गणना अनुक्रम में कुल योग वाले कॉलम में टंकण त्रुटिवश कॉलम क्रमांक 16 एवं 17 में तोषण  (Solatium) की राशि का योग प्रदर्शित नहीं हो पाया। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह केवल टंकण संबंधी त्रुटि है, जिसे अंतिम प्रतिकर निर्धारण (अधिनिर्णय) जारी करते समय विधिवत रूप से जोड़कर अधिनिर्णय जारी किया जाएगा। शुद्धिपत्र के अनुसार यदि 100 प्रतिशत तोषण राशि को जोड़ा जाए, तो ग्राम खैरबना स्थित अधिग्रहित भूमियों के लिए कुल अनंतिम प्रतिकर राशि 4,66,87,418 रुपये होती है।

प्रशासन ने यह शुद्धिपत्र सर्वसंबंधितों की जानकारी एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया है, ताकि भूमि स्वामियों को प्रतिकर राशि को लेकर किसी प्रकार का भ्रम न रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!