


MP News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में रबी सीजन के दौरान खाद वितरण में अव्यवस्था का मामला सामने आया है। करहिया क्षेत्र में खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ इतनी अधिक थी कि स्थिति भगदड़ जैसी हो गई। जबकि कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पहले दावा किया था कि खाद आसानी से मिलेगी और पुलिस की व्यवस्था रहेगी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
किसानों का कहना है कि टोकन के अनुसार उन्हें खाद नहीं दी जा रही थी। पांच बोरी खाद मिलने के बजाय एक-दो बोरी ही मिल रही थी, जिससे उन्हें तीन दिन तक लाइन में खड़ा होना पड़ा। भीड़ बेकाबू हो गई और लोग आपस में टकराने लगे। हालांकि कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति खतरनाक थी।
किसानों ने आरोप लगाया कि यदि खाद वितरण की पहले से सही योजना बनाई जाती, पर्याप्त स्टाफ और सुरक्षा बल तैनात किए जाते, तो मारामारी और अव्यवस्था जैसी स्थिति पैदा नहीं होती। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हर वितरण केंद्र पर पर्याप्त स्टाफ और पुलिस व्यवस्था के साथ टोकन या लाइन प्रबंधन लागू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रबी सीजन के दौरान खाद वितरण के समय पानी, छाया और बैठने की सुविधा की व्यवस्था की बात कही थी, लेकिन करहिया और चाकघाट जैसे केंद्रों में इसका पालन नहीं हुआ। Rewa Fertilizer Distribution की यह घटना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिया।































