


MP News :अनुसार मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गोवा पुलिस की टीम आरोपी हीरा सिंह बामनिया को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड के लिए जोबट न्यायालय ले जा रही थी, तभी रास्ते में 25-30 बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और फाइल छुड़ाने की कोशिश की गई।
घटना गुरुवार, 29 जनवरी को बोरी क्षेत्र की बताई जा रही है। बदमाश पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और पत्थर व लाठी से पुलिस की कार पर हमला किया। कार का पिछला शीशा टूट गया। हालांकि, आरोपी हीरा सिंह बामनिया को छुड़ाने में वे कामयाब नहीं हो सके। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई झड़प में सब-इंस्पेक्टर सीताराम मलिक और कांस्टेबल प्रवीण पाटिल घायल हुए। टीआई के पहुंचने पर बदमाश भाग खड़े हुए।
मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने घटना का जायजा लिया और स्थिति की समीक्षा की। आरोपी हीरा सिंह बामनिया को पहले इंदौर लाया गया और वहां से ट्रांजिट रिमांड के तहत फ्लाइट से गोवा भेजा गया।
MP News के मुताबिक, यह घटना कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।































