बलरामपुर:  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में आज जिले में श्रद्धा और सम्मान के साथ संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीदों के त्याग, बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अदम्य साहस को स्मरण किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी एक साथ दो मिनट का मौन रखा गया।

इस दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है, जो युवाओं के भविष्य को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वयं नशे से दूर रहे तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें।
कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें और नशा मुक्त भारत अभियान  में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर  आर.एस. लाल, चेतन बोरघरिया, आर.एन. पाण्डेय,  प्रमोद गुप्ता सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!