


अंबिकापुर: सरगुजा संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित कमिश्नर कार्यालय में शहीद दिवस पर शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा सहित अधिकारी तथा कर्मचारियों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपायुक्त सरगुजा आर.के. खूंटे एवं कमिश्नर कार्यालय के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।































