Shashi Tharoor Meet Rahul Gandhi : कांग्रेस में चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को लेकर लंबे समय से यह चर्चा थी कि वे पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। इसकी वजह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कई बैठकों से उनकी दूरी और कुछ मौकों पर पार्टी लाइन से अलग बयान बताए जा रहे थे। हालांकि, हालिया मुलाकात ने इन सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया है।

गुरुवार को शशि थरूर ने संसद परिसर स्थित खड़गे कक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए बताया कि तीनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर सकारात्मक और रचनात्मक बातचीत हुई। उन्होंने साफ कहा कि वे पार्टी के साथ पूरी तरह संतुष्ट हैं और देश सेवा के लक्ष्य के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।

मीडिया से बातचीत में शशि थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि केरल के मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी पद के लिए उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। फिलहाल वे सांसद हैं और तिरुवनंतपुरम की जनता के हितों को संसद में मजबूती से उठाना ही उनकी प्राथमिकता है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में राहुल गांधी के केरल दौरे और विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ी बैठकों में शशि थरूर की अनुपस्थिति को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई थीं। सोशल मीडिया पर यह तक कहा जाने लगा था कि पार्टी में मतभेद बढ़ रहे हैं।

हालांकि, Shashi Tharoor Meet Rahul Gandhi ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के भीतर कोई असहमति नहीं है। शशि थरूर ने दो टूक कहा कि वे पहले भी पार्टी के लिए प्रचार करते रहे हैं और आगे भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!