


अम्बिकापुर: सरगुजा जिले में धर्मांतरण के एक संवेदनशील मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई प्रार्थी की शिकायत पर की है, जिसमें हिंदू धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया था।
जानकारी के अनुसार मठपारा, अम्बिकापुर निवासी रोशन तिवारी द्वारा थाना गांधीनगर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 25 जनवरी 2026 को ओमेगा टोप्पो द्वारा अपने घर पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र कर हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजनक बातें कही गईं तथा उन्हें ईसाई धर्म में धर्मांतरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।शिकायत के आधार पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 46/26के तहत धारा 270, 299 बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5(क) में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने ओमेगा टोप्पो (66 वर्ष), पिता सामुएल टोप्पो, निवासी नमनाकला, थाना गांधीनगरको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक दिलीप दुबे, सहायक उप निरीक्षक सुभाष ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक मंजू भगत, महिला आरक्षक प्रिया रानी आरक्षक अतुल शर्मा एवं कुंदन पाण्डेय की सक्रिय भूमिका रही।































