Narayanpur Development News : जिले को बड़ी विकास सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 30 और 31 जनवरी को नारायणपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 361 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार और प्रस्तावित विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सड़कों, अधोसंरचना, जनसुविधाओं और सामाजिक विकास से जुड़े ये कार्य जिले के दूरस्थ इलाकों, खासकर अबूझमाड़ अंचल तक विकास की रफ्तार बढ़ाएंगे।

30 जनवरी को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से तहसील हेलीपैड पहुंचेंगे और गढ़बेंगाल घोटूल में पद्मश्री हेमचंद मांझी, पद्मश्री पंडीराम मंडावी सहित समाज प्रमुखों से संवाद करेंगे। यह मुलाकात आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक सहभागिता के सम्मान का प्रतीक मानी जा रही है। मुख्यमंत्री की विशेष पहल मुख्यमंत्री बस सेवा के माध्यम से वे ग्राम कुरूषनार पहुंचेंगे, जहां पीडीएस दुकान का निरीक्षण, स्कूल में बच्चों से संवाद और महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों को राशि वितरण करेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने की भी अहम पहल शामिल है। मुख्यमंत्री शांत सरोवर (बिजली) में बोटिंग और कायाकिंग का शुभारंभ करेंगे और बाइकर्स इवेंट में शामिल होकर युवाओं को संदेश देंगे। इसके बाद हाईस्कूल नारायणपुर में बड़े कार्यक्रम के तहत विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, बस्तर पंडुम आयोजन, हितग्राहियों को सामग्री वितरण, मलखंभ प्रदर्शन और ड्रोन शो होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!