


सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा प्रतापपुर अनुभाग अंतर्गत कदमपारा, प्रतापपुर में कार्रवाई की गई।
संयुक्त टीम ने शिवधर ओझा के घर के पास खड़े वाहन स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 15 DX 6949 की जांच की, जिसमें 290 जूट बोरियों में लगभग 116 क्विंटल धान लोड पाया गया। जांच के दौरान धान का भंडारण एवं परिवहन अवैध पाया गया, जिसे मंडी में विक्रय के उद्देश्य से ले जाया जा रहा थाजांच में यह भी सामने आया कि शिवधर ओझा के नाम पर धान विक्रय हेतु कोई भी टोकन जारी नहीं किया गया है, साथ ही धान से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। वैध दस्तावेजों के अभाव में धान सहित वाहन को जब्त कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।































