


जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरा में हुई युवती की नृशंस हत्या का पुलिस ने महज खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में युवती का प्रेमी ही उसका हत्यारा निकला। पुलिस जांच में सामने आया है कि पीपरा निवासी प्रवीण चंद्रवंशी ने आपसी विवाद के चलते खेत में कीचड़ के बीच युवती का मुंह दबाकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजेयुवती को घर से निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था। इसके कुछ ही घंटों बाद उसका शव खेत में मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नवागढ़ पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।बुधवार सुबह युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने राछा चौक पर शव रखकर जांजगीर–शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।करीब 3 घंटे तकमार्ग पूरी तरह बाधित रहा।सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाइश दी। इसी दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्य आरोपी को कोरिया जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद चक्का जाम समाप्त कराया गया।
एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी प्रवीण चंद्रवंशी को कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।वहीं, आरोपी को फरार होने में मदद करने वाले उसके भाई और एक मित्र को भी हिरासत में लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।































