


रायपुर: शासन के मंशानुरूप जिले में पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान खरीदी सुनिश्चित करने हेतु बलौदाबाजार जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान के भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध सतत निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है।राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 350 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पलारी क्षेत्र में दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 216 कट्टा अवैध धान जब्त कर उसे उपार्जन केन्द्र रोहांसी के सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम बोहारडीह में अश्वनी कुमार साहू के कब्जे से 26 कट्टा तथा कसडोल विकासखंड के ग्राम रिकोखुर्द में पवन कुमार साहू, पिता गजाधर साहू द्वारा 108 कट्टा धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था। संयुक्त टीम द्वारा धान को वाहन सहित जब्त किया गया तथा उसे ग्राम रिकोखुर्द के कोटवार की सुपुर्दगी में दिया गया।































