CG News: देश के पांच राज्यों में इस साल चुनाव होने वाले हैं.जिसकी तैयारियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. जहां प्रदेश के 25 IAS और 5 IPS अधिकारियों को असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है.

25 IAS अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी

जिन 25 IAS अधिकारियों को ऑब्जर्वर बनाया गया है, उनमें रितु सेन, सिद्धार्थ कोमल परदेसी, नीलम नामदेव एक्का, एस प्रकाश, भुवनेश यादव, एस भारती दासन, अंकित आनंद, मो. कैसर अब्दुल हक, समी आबिदी, हिमशिखर गुप्ता, शिखा राजपूत तिवारी, राजेश सिंह राणा, अवनीश कुमार शरण, धर्मेश कुमार साहू, पदुम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा, सारांश मित्तर, रिमी जुएस एक्का, संजीव कुमार झा, तारन प्रकाश सिन्हा, पुष्पेंद्र कुमार मीणा, रजत बंसल, जगदीश सोनकर, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी शामिल हैं.

5 IPS अधिकारी भी रहेंगे मैदान में

सिर्फ प्रशासनिक ही नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भी छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है. 5 IPS अधिकारियों आनंद छाबड़ा, रतन लाल डांगी, अजय कुमार यादव, अंकित कुमार गर्ग और बद्रीनारायण मीणा को भी ऑब्जर्वर बनाया गया है। ये अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

यहां देखें लिस्ट

इन पांच राज्यों में होंगे चुनाव

बता दें कि 2026 में असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. साथ ही कुछ राज्यों में स्थानीय निकाय के लिए भी चुनाव होने हैं. असम में विधानसभा की 126 सीटें, केरल में 140, तमिलनाडु में 234, पश्चिम बंगाल में 294 और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा की 30 सीटें हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!