अम्बिकापुर: जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में नाती द्वारा अपनी ही नानी की ईंट से मारकर हत्या करने के मामले में लुण्ड्रा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट एवं वारदात के समय पहना गया टी-शर्ट भी जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम राता परसापारा, थाना लुण्ड्रा निवासी किशुन केरकेट्टा ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 जनवरी 2026 को वे अम्बिकापुर गए हुए थे। इसी दौरान गांव के एक रिश्तेदार ने फोन कर सूचना दी कि उनकी फुआ सुन्दरिया बाई की मृत्यु हो गई है। जब वे गांव लौटे तो सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों से जानकारी मिली कि सुन्दरिया बाई की हत्या उनके नाती बाबूलाल किण्डो ने कर दी है।प्रार्थी द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी बाबूलाल किण्डो ने बताया कि उसकी नानी सुन्दरिया बाई जमीन का हिस्सा बड़े भाई को देने और उसे नहीं देने की बात कहती थी। इसी बात से आक्रोशित होकर उसने ईंट से सिर पर गंभीर वार किया तथा घर में रखी पेटी से मारपीट कर नानी की हत्या कर दी।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुण्ड्रा में मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 22/26, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण, शव परीक्षण, गवाहों के कथन एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की संलिप्तता प्रमाणित पाई।

पुलिस द्वारा आरोपी बाबूलाल किण्डो, पिता तिलसाय किण्डो, उम्र 22 वर्ष, निवासी राता परसापारा, थाना लुण्ड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना के दौरान पहना गया टी-शर्ट जब्त किया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर  जेल भेज गया।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लुण्ड्रा निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में महिला आरक्षक प्रेमा मरावी, आरक्षक राजकुमार यादव, इबनुल खान एवं सतीश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!