मध्य प्रदेश : सरकार ने बजट तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 18 फरवरी को विधानसभा में MP बजट 2026 पेश करेंगे। बजट सत्र 16 फरवरी से शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक इस बजट में 50 हजार नए पदों पर भर्ती के साथ-साथ कर्मचारियों और पेंशनर्स के हित में कई घोषणाएं शामिल हो सकती हैं। संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा और नए पेंशन नियम लागू करने की संभावना है।

सभी वर्गों के हितों का ध्यान

बजट में किसानों के लिए उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के उपाय किए जा सकते हैं। सोयाबीन, सरसों और अन्य फसलों के लिए भावांतर भत्ता का प्रावधान हो सकता है। छोटे उद्योग लगाने पर प्रोत्साहन राशि और विभिन्न योजनाओं की गति बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वित्त विभाग ने बजट तैयार करने से पहले विशेषज्ञों और संबंधित वर्गों से सुझाव लिए हैं।

योजनाओं और कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणाएं

कई पुरानी योजनाओं को फिर से गति देने के लिए कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा, महंगाई भत्ते में वृद्धि और एक अप्रैल से नए पेंशन नियम लागू करने की तैयारी है। डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों को भी अन्य कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता मिलने की संभावना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!