


विंध्य, मध्य प्रदेश। विंध्य क्षेत्र इन दिनों अपने विधायकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा में है। हाल ही में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के गायब होने और डरे हुए रहने की खबरें सामने आई थीं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह परिवार को घर से न निकलने और सतर्क रहने की हिदायत देते दिख रहे थे।
इसी बीच रीवा जिले के मनगवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति के साथ भी असुरक्षा की घटना सामने आई।
जन्मदिन समारोह में हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधायक प्रजापति अपने जन्मदिन के मौके पर सूरानाथ हनुमान मंदिर परिसर में कार्यक्रम मना रहे थे। तभी कुछ लोगों ने, जिनमें रिंकू सिंह और गुड्डू उर्फ गड़ासा शामिल थे, विधायक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद लोग और विधायक के सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव कर गए और स्थिति को नियंत्रित किया।
विधायक ने घटना की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
विधायक ने जताई चिंता
विधायक नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि वे जनता के बीच अधिक समय बिताते हैं, फिर भी उनके साथ इस तरह की अभद्रता हुई। उन्होंने कहा कि यह घटना अपराधियों द्वारा की गई हरकत थी और पुलिस मामले में उचित कार्रवाई कर रही है।































