


बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को राजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल चालक अपने पीछे बैठे व्यक्ति के पीठ पर बैग में अंग्रेजी शराब लादकर शंकरगढ़ की ओर अवैध परिवहन कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी राजपुर भारद्वाज सिंह के द्वारा तत्काल थाना स्टाफ को निर्देशित कर बूढ़ा बगीचा क्षेत्र में घेराबंदी की गई।घेराबंदी के दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक CG 30 C 1334 को रोककर जांच की गई। जांच में शिवप्रसाद पिता अमन साय उरांव (28 वर्ष) एवं
ओमप्रकाश दिवान पिता सुखदेव दिवान (30 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम कमारी, थाना शंकरगढ़ पाए गए।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 45 पऊआ अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें JAMMU Special Whiskey (180 ml) – 35 नग, कीमत ₹120 प्रति पऊआ ,Party Special (180 ml) – 10 नग, कीमत ₹160 प्रति पऊआ जब्त शराब की कुल अनुमानित कीमत ₹5,800 बताई गई है। शराब के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगने पर आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल एवं शराब जब्त कर अपराध क्रमांक 18/2026, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को आज दिनांक 28 जनवरी 2026 को न्यायालय, राजपुर में पेश किया गया।
संपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक भारद्वाज सिंह के निर्देशन में प्रधान आरक्षक 246 राजेंद्र ध्रुव, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक रूपेश गुप्ता, आरक्षक अजय शुक्ला एवं सैनिक शैलेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।































