


अंबिकापुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तथास्तु हिल्स रिसॉर्ट मैनपाट में 40 फिट का तिरंगा झंडा सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने फहराया। यह तिरंगा झंडा मैनपाट की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है, तिरंगा झंडा पर्यटकों को लुभा रहा है काफी संख्या में पर्यटक मैनपाट के सबसे ऊंचे तिरंगे को देखने जा रहे हैं यह ऐसे जगह पर लगाया गया है जहां से शाम को सन सेड भी बहुत खूबसूरत दिखता है।

झंडा संशोधन कानून 2022 जब से पूरे देश में लागू हुआ है तब से कोई भी आदमी या संस्था तिरंगा झंडा को सम्मान पूर्वक दिन यार रात हो 24 घंटे फहरा सकता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथास्तु हिल्स रिसॉर्ट के संचालक के द्वारा भविष्य में वहां पर एडवेंचर गेम की भी व्यवस्था रखेंगे, जिससे स्कूल, कॉलेज के बच्चों को एडवेंचर के माध्यम से मजबूत बनाया जा सके। विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैनपाट में इस तरह के संस्था कम है जो देश हित में सोचते हुए देश के तिरंगे को सम्मान देते हैं साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होने की भी बात कही।
इस दौरान अधिवक्ता डीके सोनी, रजनीश पाण्डेय, राम यादव, जमुना यादव, जनपद उपाध्यक्ष अनिल सिंह, कमलेश सिंह, महेश नामदेव, ग्राम उरंगा के सरपंच, उपसरपंच तथा काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित थे।






























