


अम्बिकापुर: सरगुजा जिले के अम्बिकापुर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त होने के बाद तत्काल पुलिस और सुरक्षा विभाग को इसकी सूचना दी गई। इस घटना की पुष्टि एसएसएपी राजेश अग्रवाल ने की है।
धमकी मिलने के बाद न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल तैनात कर आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। परिसर में प्रवेश करने वालों से पूछताछ के साथ-साथ सुरक्षा उपकरणों से भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी भरे मेल की जांच की जा रही है और साइबर सेल की मदद से मेल भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है।































