मनरेगा निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन चलने का लगा आरोप

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत भंवरमाल के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत भंवरमाल में सरपंच, रोजगार सहायक सचिव (सरपंच पुत्र)  पंचायत सचिव, भाजपा कार्यकर्ता व कर्मचारियों की मिली भगत से मनरेगा योजना के तहत दलको बांध नहर निर्माण कार्य में अनियमितता, भ्रष्टाचार कर शासकीय पैसों का बंदरबाट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत भंवरमाल में सरपंच, रोजगार सहायक सचिव (सरपंच पुत्र) एक ही घर के है और पंचायत सचिव पूर्व में ग्राम पंचायत भंवरमाल में पंचायत सचिव के पद में कार्यरत थे। पंचायत सचिव भंवरमाल गांव के पडोसी गांव कृष्णनगर केरवाशीला के निवासी है। मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य दलको बांध नहर निर्माण कार्य पंचायत भवन से बहेरा तक स्वीकृति राशि 19.51 लाख व नहर निर्माण कार्य टेडवापीपर होते हुए दुभानपारा कनहर नंदी तक स्वीकृति राशि 19.51 लाख मनरेगा योजना के तहत कार्य में एसे लोगों का हाज़री चल रहा है जिसके पास चल, अचल की लाखों-करोडों की सम्पति है। मंत्री रामविचार नेताम के शासकीय हायर सेकेंडरी भंवरमाल के विधायक प्रतिनिधि है, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (CRGB) में काम करते है जो दुसरे जगह प्रति दूसरा काम करते हैं जिसके पास खाद-बीज का दुकान है। कार्य स्थल में काम करने के लिए एक दिन भी नहीं आया है, लोगों को रोजगार न देकर गांव व दूसरे गावं के लोगों का जो काम नहीं करते है, फर्जी हाजरी भर कर सिर्फ राशि निकाल रहे है। गरीब मजदुरों का रोजगार छिन रहे है। भंवरमाल में मनरेगा के तहत कार्य में फर्जी मस्टर रोल भरकर सरपंच, रोजगार सहायक सचिव (सरपंच पुत्र), पंचायत सचिव, भाजपा कार्यकर्ता सभी के द्वारा मिली भगत कर भारी अनियमितता, भ्रष्टाचार घोटाला कर शासकीय पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। ग्राम पंचायत ऐजेंसी और कर्मचारियों की मिली भगत से मनरेगा से स्वीकृत निर्माण कार्य सीसी. चेक डेम दुधमनीया पूराना छट घांट में जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है। और फर्जी मस्टर रोल भर कर पैसा निकाला जा रहा है।

मनरेगा योजना के तहत कार्य में फर्जी हाजरी वाले हितग्राहियों का नाम

उत्तम लाल गुप्ता पिता रामकुमार गुप्ता, अमृता गुप्ता पति उत्तम लाल गुप्ता, मानती गुप्ता पति श्रवण गुप्ता, सुनील सोनी पिता सुमन्त सोनी, राखी कुमारी सोनी पति सुनिल सोनी, लालमोहन ठाकुर पिता राजेश्वर ठाकुर, अनिता ठाकुर पति लालमोहन ठाकुर, कुमारी सरस्वती पिता लालमोहन ठाकुर आदि फर्जी हितग्राही का नाम ऑनलाइन मस्टर रोल में अंकित है।

ग्राम पंचायत भवरमाल में बहुआर तालाब के पास 15वां वित से अनुमानित लागत लगभग 3.00 लाख के लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। स्थल के आस-पास 500-700 मिटर में घर नहीं है न ही घना अबादी है दो से ती लोग का घर है सभी संपन्न और पक्के का घर शौचालय सहित व्यवस्था है। इस स्थल में न ही बाजार लगता है न ही कोई सरकारी कार्यालय है न ही कोई सामाजिक सप्ताहिक या मासिक कार्यकम होता है। इस स्थान के दुर -दुर तक सामुदायिक शौचालय का कोई आवश्यकता नहीं है। पंचायत एजेंसी द्वारा सरकारी पैसों का दुरपयोग कर बंदरबांट किया जा रहा है। 150000 रुपए अग्रीम राशि निकाल लिया गया है। जिसमें एजेंसी के अनियमितता का एक पक्षीय कार्यवाही करते सचिव को निलंबित भी किया गया है। अधिकारी-कर्मचारी के मिली भगत से सरपंच को संरक्षण दिया गया और सरकारी पैसे का दुरपयोग कर बंदरबांट किया जा रहा है। सभी संयुक्त दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में दिनेश सिंह, रामदेव सिंह, नंद किशोर, मनोज सिंह, जमेदार सिंह, शंभू सिंह, रामनाथ सिंह, रामप्रीत नायक रामप्रीत नायक, केदार, संजय, भोला, देवचरण, प्रज्ञाग, संजय एक्का आदि मौजूद है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!