


बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वनमंडलाधिकारी आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, चेतन बोरघरिया सहित समिति के सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जिले में यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ करने एवं सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री कटारा ने जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में त्वरित सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां सड़क दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है, वहां जागरूकता बोर्ड, रिफ्लेक्टर एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा संकेतक अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि वाहन चालकों को समय रहते सचेत किया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि नियमों का पालन करने से आकस्मिक परिस्थितियों में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थिति में लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी से शासकीय एवं अशासकीय स्कूल बसों के सत्यापन एवं फिटनेस जांच की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी वाहन निर्धारित मानदंडों के अनुरूप ही संचालित हो। साथ ही उन्होंने यात्री बसों की भी नियमित रूप से फिटनेस जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में निर्धारित स्टॉप पर ही बसों को रोकने तथा सड़कों पर अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे अनावश्यक रूप से यातायात बाधित न हो। कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि ढाबों, होटलों एवं ठेलों में अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए आम नागरिकों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट पहनने, सीमित गति से वाहन चलाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों की दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक सावधानी बरते और यातायात नियमों का पालन करे, तो सड़क पर होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।






























