सूरजपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत सूरजपुर जिले में मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में कलेक्टर ने एसआईआर अंतर्गत नो-मैपिंग (अनमैप) मतदाताओं की स्थिति की जानकारी ली तथा उनके मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अनमैप मतदाताओं से जुड़े दस्तावेज सत्यापन, लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी एवं मिसमैच से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में कैटेगरी ‘सी’ के मतदाताओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी कर आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। विधिवत सुनवाई के पश्चात पात्र पाए गए मतदाताओं के नाम अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे।बैठक में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने फॉर्म-06 के वितरण एवं प्राप्ति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पात्र युवाओं एवं भावी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची से जोड़ा जाए। इसके अतिरिक्त बैठक में कलेक्टर  एस. जयवर्धन ने धान खरीदी की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने किसानों के टोकन का भौतिक सत्यापन, रकबा समर्पण सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अनुविभाग एवं तहसीलवार लंबित राजस्व प्रकरणों, न्यायालयवार मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और सभी प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में अभिलेख सुधार, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन, पट्टा, अभिलेख दुरुस्तीकरण सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर  जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!