जशपुर: यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क हादसों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जशपुर जिले के नवपदस्थ पुलिस कप्तान, डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना ढिलाई कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने स्टंटबाजी, ओवरस्पीड, मॉडिफाइड साइलेंसर और नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों में कार्रवाई करते हुए 10 प्रकरणों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भेजा है।

गौरतलब है कि जशपुर जिले के नवपदस्थ पुलिस कप्तान, डी.आई.जी. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाने व आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने हेतु जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नशे में वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने और मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि समाज के लिए भी खतरा बनता जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि:नशे में वाहन चलाने वालों पर शून्य सहनशीलता रखी जाए।स्पीडिंग (तेज़ रफ्तार) करने वाले वाहनों को तत्काल रोका जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों को पकड़कर कार्रवाई की जाए।बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर भी जुर्माना वसूल किया जाए।उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और दुर्घटनाओं की संख्या कम की जा सके। साथ ही जशपुर पुलिस के द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन व उसके महत्व के प्रति जागरूक करने जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।

सिटी कोतवाली पुलिस जशपुर के द्वारा पुलिस कप्तान के निर्देशों के अनुरूप 10 मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट (MVact) के तहत कार्यवाही की गई है। इनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित मामलों पर कार्रवाई की गई:
01.मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन
02.स्पीडिंग करने वाले वाहन
03.बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले
04. नशे में वाहन चलाने वालों पर।
5. मोटर सायकल में खतरनाक स्टंट करना।
इन मामलों में उल्लंघन करने वालों को  न्यायालय में पेश किया जावेगा और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करने से न केवल आपका जीवन सुरक्षित रहेगा बल्कि सड़क पर आने वाले अन्य लोगों की भी जान बचाई जा सकती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!