रायपुर:  राजधानी रायपुर में इसी माह 23 तारीख से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं बिलासपुर रेंज के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था के तहत दर्जन भर अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी), पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के पदों पर पदस्थ किया गया है। सभी अधिकारियों ने विधिवत पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया है।

इसी बीच पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला ने कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने से ठीक पहले जारी किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेशों पर रोक लगा दी है।

जारी आदेश के अनुसार आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संबंध में पूर्व में जारी स्थानांतरण आदेशों को स्थगित कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों को नई पदस्थापना के लिए रवानगी दी जानी थी, उन्हें फिलहाल रवानगी न दी जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!